संयुक्त किसान मोर्चा जिला संयोजक मायाराम वर्मा की अगुवाई में सैकड़ो लोगों ने नारेबाजी कर पैदल मार्च किया
नायब तहसीलदार के माध्यम से 6 सुत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजा
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर अयोध्या l संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डाक्टर भीमराव अंबेडकर को अमर्यादित करने की टिप्पणी के विरोध में ग्राम रुकनपुर में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से सैकड़ो की संख्या में पैदल मार्च कर नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री इस्तीफा दो , बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि सरकार विरोधी नारा लगाते हुए तहसील में शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया जहां पर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित छ: सुत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर के प्रतिनिधि दीपांकर नायब तहसीलदार को सौपा गया ।मांग पत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण रोके जाने तथा ई वी एम मशीन को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने, स्मार्ट मीटर न लगाकर विद्युत विभाग के निजीकरण पर रोक लगाने , नये श्रम कानून पर रोक लगाई जाने एवं आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाये जाने जैसी मांगे शामिल है पैदल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहे। वक्ताओं ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना की । कार्यक्रम में संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री अशोक तिवारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अशोक यादव किसान नेता अवध राम यादव शैलेंद्र सिंह विनोद सिंह मोहम्मद इशहाक राम तेज वर्मा एडवोकेट अतीक अहमद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव राम तीरथ पाठक आशीष पटेल अनिरुद्ध प्रताप मौर्य राजकुमार मौर्य दृगपाल वर्मा अवधेश निषाद राम तिलक वर्मा श्रीमती महिमा राजकुमारी शांति देवी शिवानी गुरु प्रसाद निषाद लालमन निषाद सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे l