बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

बरेली । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग के माध्यम से रोजगार सृजन हेतु संचालित योजनाओं एवं कियाकलापों से जनसामान्य को जागरूक करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उदद्देश्य से जनपद में विपणन विकास सहायता (एस०सी०एस०पी०) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम समस्त तहसीलों अथवा तहसील के ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में बेरोजगार व्यक्तियों/आई०टी० आई०/पॉलीटेक्निक तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त नवयुवक/नवयुवतियों आदि को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, व्यवहारिक प्रशिक्षण व मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के साथ-साथ आवेदन करने की प्रक्रिया एवं विपणन सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी।
उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक/ नवयुवतियों को इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन https://khadi.mectoi.com/Login/Registration पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दूरभाष संख्या 0581-2567395 पर सम्पर्क कर सकते है।