महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अनोखी पहल,फ्री सेनेटरी पैड कार्नर का उद्धाटन
प्रयागराज ११ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
कुंभ नगर के परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर फ्री सेनेटरी पैड कार्नर का उद्धाटन स़्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर कीर्तिका अग्रवाल एवं ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डाक्टर विवेक मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डाक्टर अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए फ्री सेनेटरी पैड कार्नर का संचालन महाकुंभ मेला पर्यंत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है। यह महाकुंभ मेला में महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अनोखी पहल है। डाक्टर कीर्तिका अग्रवाल ने शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे फ्री सेनेटरी पैड कार्नर का उद्धाटन करते हुए कहा कि यह अनोखी पहल ‘वात्सल्य सेवा समिति’ एवं ‘नाइन सेनेटरी पैड’ के संयुक्त तत्वावधान में की जा रही है। इसका संचालन कुंभनगर में अन्य स्थानों पर भी किया जायेगा, जिससे महिला श्रद्धालुओं को किसी आपात स्थिति में किसी तरह की परेशानी न हो। इससे महाकुंभ में आने वाली महिला श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य को लेकर निश्चिंत रहेंगी।
डाक्टर अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ मेला में करीब पचास करेाड़ लोगों के आने का अनुमान है। इसमें पचास फीसदी महिलाएं होंगी। यानी पूरे मेला पर्यंत करीब 25 करोड़ महिलाएं आयेंगी। उन्हें किसी समय आपात स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए सेनेटरी पैड का निःषुल्क वितरण होगा। इसका फायदा जरूरतमंद महिलाएं ले सकेंगी। उद्घाटन के अवसर पर सीएमओ कार्यालय से संबद्ध डाक्टर नीता साहू वात्सल्य सेवा समिति एवं नाइन सेनेटरी पैड के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।