उत्तराखण्डराज्य
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 24 और 25 मार्च को बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर

देहरादून: यदि आपके भी बैंक से संबंधित कुछ काम छूटे हुए हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लें. वरना आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 23 मार्च की मध्य रात्रि रात से 25 मार्च की मध्य रात्रि तक दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. ऐसे में 24 और 25 मार्च को बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह के ठप पड़ सकती हैं.
आज मंगलवार 18 मार्च को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने देहरादून में प्रेस वार्ता की. इस दौरान यूएफबीयू के संयोजक और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के अध्यक्ष इंद्र सिंह रावत ने बताया कि नौ प्रमुख बैंक यूनियनों ने 24 और 25 मार्च को यह हड़ताल बुलाई है.