अयोध्याउत्तर प्रदेश

डा0 भीमराव अंबेडकर पर अपमान जनक टिप्पणी पर गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन

अमित शाह पद से इस्तीफा दे और जनता से माफी मांगे – मयाराम वर्मा

अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति सदन में अपमान जनक टिप्पणी करके पूरे देश को शर्मसार कर दिया । और अभी तक माफ़ी न मांग कर सरकार के तानाशाह होने का प्रमाण दे दिया । भाजपा सरकार इसी तरह आम जनमानस को गुमराह कर रही है। कब क्या निर्णय ले ले किसी को कोई पता नहीं है। ऐसी सरकारों से विकास की बात करना नाइंसाफी होगी । उक्त विचार ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के आर यादव ने बुधवार को जाना बाजार में भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा आयोजित गृह मन्त्री अमित शाह के बयान को लेकर आयोजित अक्रोश मार्च व विरोध प्रदर्शन के समापन सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया । पछियाना स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क से जाना बाजार चौबेपुर अंबेडकर पार्क तक 3 किलोमीटर आक्रोश मार्च निकल गया। मार्च के दौरान तानाशाही सरकार की विरोध में नारे लगाए ।साथी गृह मन्त्री के इस्तीफा देने और माफी मांगने की मांग की ।शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में हैदरगंज थाने की महिला पुरुष आरक्षी पुलिस बल मौजूद रहे।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के पछियाना दलित बस्ती कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क मे बाबा साहब व गौतम बुद्ध की मूर्ति पर अतिथियों सहित जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर बहादुर शेर ,वंशराज भारती, कमला प्रसाद बागी, पवन कुमार भारती, प्रवक्ता सीताराम, शिक्षक हरिराम , संत गाडसे मिशन के वीरेश कनौजिया , अमित कुमार , सुनील कुमार बिंदु , प्रतीक राणा ,सूबेदार ,मिठाई लाल ,वीरेंद्र वर्मा, रामशरण मिस्त्री, इंद्रजीत ,अमित कुमार ,ओम प्रकाश, रामकुमार आदि सहित सैकड़ो महिला पुरुषों ने माल्यार्पण करके जुलूस निकाला। जुलूस में सरकार के तानाशाही के विरोध में गगन भेदी नारे लगाए गृह मंत्री माफी मांगने के लिए जोरदार आवाज बुलंद की। मिश्रहिया , जाना चौराहा , बीकापुर तिराहा , कोइरौना टोला , बाजार चौक होते हुए चौबेपुर अंबेडकर पार्क पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया। जुलूस का नेतृत्व ओमप्रकाश भारती, गंगाराम यादव, अजीत कुमार , एसपी , सुभाष भारती, जनवादी नौजवान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद तारीक, सुग्रीव धुरिया, नौजवान सभा के विनोद सिंह ने किया । अंबेडकर पार्क चौबेपुर में आयोजित सभा की अध्यक्षता बंसराज भारती व संचालन जनवादी नौजवान सभा की शेर बहादुर शेर ने किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के अलावा वामपंथी नेता कांग्रेस शेख मोहम्मद साहब ने कहा सरकार पूरी तरह किसान मजदूर विरोधी हो गई है ।तो वही टाउन एरिया बीकापुर के अध्यक्ष रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मायाराम वर्मा ने कहा इस देश की गृह मंत्री को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर का सम्मान करना नही आता है। ऐसे मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए इनके अलावा किसान नेता अशोक यादव , सुरेन्द्र बागी , खेत मजदूर यूनियन के माता बदल ,सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया ।इस मौके पर सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे जिन्होंने देश की जनता से माफी मांगने और इस्तीफा देने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button