अयोध्याउत्तर प्रदेश

संयुक्त किसान मोर्चा ने नायब तहसीलदार को सौपा छः सुत्रीय ज्ञापन

अशोक कुमार वर्मा/बालजी हिन्दी दैनिक

बीकापुर ,अयोध्या । संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या ने किसानों मजदूरों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी 2024 से खनौरी व सिंधु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों पर केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा चंडीगढ़ में वार्ता के उपरांत बर्बरता पूर्ण ढंग से लाठी चार्ज करने तथा फर्जी मुकदमे पंजीकृत कर जेल भेजने धरना स्थल पर बुलडोजर से तोड़फोड़ करने जैसी घटना की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित 6 सूत्री मांग पत्र नायब तहसीलदार शाहगंज बीकापुर को सोपा गया मांग पत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शीघ्र कानून बनाए जाने किसान नेता जगदीश जगजीत सिंह डल्लेवाल की मांगे मानकर उनका अनशन समाप्त कराए जाने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने एवं गिरफ्तार किए गए किसानों को तत्काल रिहा करने पंजाब सरकार के द्वारा किसानों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की सीबीआई से जांच कराई जाने तथा जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध उन्हें दंडित करने बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई जाने तथा प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री द्वारा किसानों से किए गए वादा खिलाफी पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांगे शामिल हैं l मांग पत्र देने में संयुक्त किसान मोर्चा जिला संयोजक मायाराम वर्मा किसान नेता मोहम्मद इशहाक किसान नेता दृगपाल वर्मा किसान सभा के जिला मंत्री अवध राम यादव किसान नेता राम तिलक वर्मा आशीष पटेल अवधेश निषाद राम तेज वर्मा एडवोकेट राम सुखपाल राधेश्याम विमल चित्रसेन पाल हनुमान दत्त वर्मा भागीरथी पटेल राम शंकर निषाद वंशराज इंद्रभान पांडे रामजीत वर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button