पुराने कुंए की रात के अंधेरे में अज्ञात लोग कर रहे खुदाई
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/202181bc-0315-432b-a5c1-ea989f8c38ae.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
बंजारों के धन की बात सामने आ रही है
अशोक कुमार वर्मा/दैनिक बालाजी
बीकापुर, अयोध्या। विकासखंड तारुन अंतर्गत ग्राम पंचायत जाना के पूर्व में स्थित तालाब के पास ऊंचे टीले की है । जहां पर प्राचीन शिवालय स्थित है । बताया गया है कि लगभग 800 वर्ष पूर्व यहां पर मुस्लिम रियासत थी । जहां पर अदालत लगा करती थी । जिसके बीच सहित चारों तरफ पांच कुंए बनाए गए थे । वही रियासत टीले में तब्दील हो गया है । लगभग 30 से 40 वर्ष पूर्व टीले पर हर वर्ष बंजारे आकर महीनों रुक कर चले जाते थे । लोगों की माने तो कुएं में अपार धन होने की बात हर ग्रामीण कह रहा है । परंतु इसका पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है । वहीं कुछ दिन पूर्व जमीन दोज एक कुआं खुदाई के दौरान मिला है । जिस पर कई दिनों से रात्रि के अंधेरे में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिए की रोशनी में खुदाई किया जा रहा है जिसको क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने दूर से देखा भी है । वही दिन के उजाले में कुएं के पास जाकर देखा गया तो झूठ पत्तल और एक दिया दिखाई दिया । साथ ही कुए की लगभग 5 फीट खुदाई भी की गई थी । चर्चा है कि जिसको भी इसकी जानकारी है वही रात के अंधेरे में यहां खुदाई चुपके से करा रहा है । वही गांव के मनीष तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, शेर बहादुर शेर, सहित सैकड़ो लोगों ने सरकार से मांग किया है कि यहां पर खुदाई करा कर जांच कराई जाए ।