उत्तर प्रदेशप्रयागराज

महाकुम्भ मेला मीडिया पास के लिए गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार किए गये बाइकाट?

प्रयागराज २९ दिसंबर

बीके यादव/ बालजी दैनिक

* आन लाइन हुए आवेदन पर आपत्तियां आना शुरू
* स्थानीय गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कवरेज हेतु नही मिलेगी कोई सुविधा, लगभग तय
* एनयूजे आई पुनः करेगी आॅफ लाइन पास जारी करने की मांग।

कुंभनगर, प्रयागराज। महाकुम्भ मेला को प्रमोट करने के लिए जहां कई करोड़ो खर्च किया जा रहा है वहीं स्थानीय गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पास निर्गत करने से इन्कार किया जाना लगभग तय हो चुका है। आपत्तियां आना शुरू हो गई है। आपत्तियों को पूरा कर पाना गैर मान्यता प्राप्त प्रिंट और इलेक्ट्रानिक के पत्रकारों के लिए मुमकिन नहीं है।
प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के तमाम साथियों ने आॅन लाइन आवेदन कर दिया है और अभी कर भी रहे है। लेकिन जहां Additional Document: Upload DIPR Accreditation Card
को डाउनलोड करने को कहा गया है अधिंकाश पत्रकार साथियों ने मीडिया पास के लिए अथाॅरिटी लेटर डाउन लोड किया है,जब कि मान्यता आई कार्ड डाउनलोड करना है।
इस पर आपत्ति आना शुरू हो गया है। इस कालम को गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार साथी नहीं भर पायेंगे। क्योंकि आॅन लाइन आवेदन करने से पूर्व दिये गये दिशा निर्देश में के पैरा-2 में स्पष्ट शब्दों में लिखा गया है कि

#आवेदक जो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश (स्थानीय आवेदक), प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी), भारत (राष्ट्रीय आवेदक) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, केवल आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र हैं।

एनयूजे आई ने पहले ही संकेत दिया था कि पास बनना मुश्किल होगा। इसीलिए शासन, प्रशासन से आफ लाइन आवेदन की मांग उठाई थी। अब पुरजोर तरीके से स्थानीय पत्रकारों के लिए आफ लाइन पास जारी करने की मांग करेंगी।

एनयूजे आई पुनः करेगी आफ लाइन पास जारी करने की मांग।
इस लिए कवरेज हेतु पास के लिए किये गये आवेदन में आपत्ति आना शुरू हो चुका है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि अब महाकुंभ मेला पास सिर्फ-सिर्फ मान्यता प्राप्त पत्रकार साथियों का ही जारी होगा। अब देखना है कि क्या शासन, प्रशासन स्थानीय पत्रकारों को प्राथमिकाता के आधार पर आॅफ लाइन पास जारी करने का विकल्प तैयार करती है या इनकार कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button