उत्तर प्रदेशगोंडा

अच्छी सोंच सही मार्गदर्शन के लिए करें सोशल मीडिया का उपयोग

चमकीले और लुभावने फोटो पर ना जाएं, बल्कि योग्यता, सामाजिक साख और उद्देश्य को परख कर ही फॉलो करें

युवा पीढ़ी का इंटरनेट मीडिया के अनगर्ल उपयोग पर विद्यालय में हुआ संस्कारशाला का आयोजन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा: नकल करके आप अपनी पहचान नहीं बना सकते है। पहचान बनाने के लिए आपको शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करना होगा। माता-पिता गुरुजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेकर इस इंटरनेट के युग में शोसल मीडिया प्लेटफार्म से एक बेहतरीन आइडियल को फॉलो करना होगा। जिसका रोल मॉडल बनकर आप अपने आपको चमकदार बना सकते हैं। उक्त विचार होलापुर में स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सिराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित “संस्कारशाला” को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी विजय कान्त मिश्रा ने व्यक्त किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतवाल नवाबगंज निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जो आपके अंदर के अंधकार और डर को मिटा सकता है। जिससे आप जुल्म का मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं। अनुशासन के दायरे में रहकर इंटरनेट मीडिया का प्रयोग करें। अच्छी सोच, सही मार्गदर्शन को आधार बनाकर सोशल मीडिया अपनाऐ। वर्तमान समय में कई तरह के इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म है जो बहुत लुभावने और आकर्षक हैं। युवा पीढ़ी इस तरफ बहुत तेजी से आकर्षित होती जा रही है। रील बनाना, वीडियो अपलोड करना, पब्जी जैसे अन्य गेम में फंस कर अपने अनमोल समय को बर्बाद करती जा रही है। बचपन में अपने पसंदीदा आइडियल की नकल करने की आदत होती है। ऐसे समय में आपको थोड़ा संयम रखने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया पर दिखने वाले चमकीले, खूबसूरत और आकर्षक फोटो को फॉलो करने के बजाय योग्यता, सामाजिक साख और उद्देश्य को परख कर ही फॉलो करें। साथ ही साथ आवश्यकता के अनुरूप ही सोशल मीडिया का उपयोग करें। अधिक उपयोग करने से आपका मानसिक स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। इस अवसर पर अलीम प्रधान, मोहम्मद अयाज उर्फ भोलू भाई, प्रधानाचार्य अफजाल उस्मानी, हाफिज खालिद सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button