उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बैठक कर विभिन्न समस्याओं के बारे में की चर्चा

उमेश मिश्रा
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को कंपोजिट विद्यालय जानकी नगर गोंडा में संपन्न हुई जिसमें कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के मंडल अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्र ने करते हुए कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए सभी कर्मचारियों की ए ,सी,पी के निस्तारण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर निस्तारण करने अनुरोध किया गया जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि आनलाइन आवेदन करने बाद किया जायेगा जिस पर सभी कर्मचारियों अपनी पत्रावली स सबंधित पटल सहायक से ले जाकर अपने अपने ब्लाक संसाधन केन्द्रों से आनलाइन करा लें अर्जित अवकाश के बारे में शीघ्र ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय मिलकर दिलाये जाने अनुरोध किया जायेगा अन्य समस्याओ का निस्तारण कराने के लिए संगठन कटिबद्ध है आगामी 1 अप्रैल को अटेवा संगठन के पदाधिकारी ने संगठन का समर्थन लिखित रूप से मांगा है जिस पर मेरे द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया है जनपद के समस्त पदाधिकारी, कर्मचारी पहली अप्रैल को तीन बजे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंच कर पुरानी पेंशन बहाली संबंधी ज्ञापन देने अपना सहयोग प्रदान करें साथ ही साथ 12 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए सभी कर्मचारी व संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारियों को शामिल होने के लिए आवाहन किया उक्त अवसर पर संगठन के
जिला कोषाध्यक्ष विष्णु देव गुप्ता ,सुनील कुमार श्रीवास्तव जिला सचिव, उपाध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष सुशील गोस्वामी ,पूर्व उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ,ब्लाक अध्यक्ष कटरा बाजार अवधेश शुक्ला ,मंत्री श्याम बिहारी ,चन्द्र भान मिश्र ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,कैलाश यादव ,अरुण श्रीवास्तव ,सूर्य प्रकाश पांडे, विजय प्रसाद पाण्डेय ,काली प्रसाद मिश्र ,अमरीश कुमार ,शिवा चंद पाठक , गुलजार अहमद , घनश्याम ,छबिलाल ,चंद्रभान मिश्रा, भानु प्रताप सिंह ,सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।।