जागरण के साथ विशाल भंडारे का वाल्मीकि समाज द्वारा किया गया साईं मंदिर पर आयोजन
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के कस्बा की एक कालोनी में स्थिति साईं मंदिर पर वाल्मीक समाज के द्वारा जागरण के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वहां पर भारी संख्या में मौजूद सांईं के भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार जिले की आदर्श नगर हरगांव के शुगर मिल वार्ड के मिल कॉलोनी में स्थित साईं मंदिर पर शनिवार की रात जागरण के साथ-साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर पर आयोजित जागरण में स्थानीय कलाकारों के द्वारा दुर्गा माता का जागरण भी किया गया।इस अवसर पर कलाकारों के द्वारा भगवान की भिन्न- भिन्न झांकियों का श्रृद्धालुओं को विधि विधान पूर्वक दर्शन कराया गया। साईं के भजनों पर भी श्रृद्धालु खूब झूमे। इस मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामू वाल्मीकी, संजीव सिंह, किशोर, नीरज, धीरज, प्रकाश, बादल, अर्पितविपुल, रत्नेश, जपित, साहिल आदि मौजूद रहे।