विकास खण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में हो रहा लाखों का वारा न्यारा

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर – मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धनराशि को बंदर बांट करके हजम करने के चौंकाने वाले अनेकानेक मांमले निरंतर उजागर हो रहे हैं । फिर भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का ढिंढोरा पीटने वाला प्रशासन हेर फेर करके सरकारी धनराशि हजम करने वाले भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही न करके उन्हें अभय दान दे रहा है । लाखों रुपयो की सरकारी धनराशि का वारा न्यारा कर दिया गया है ।
इतना ही नहीं बताते चले कि मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में बिना किसी मद के हसीव के नाम 1765 , 70 सुभाष ट्रेडर्स के नाम 37 5172 रुपए , बालाजी के नाम 1 9 5100 रुपए , शहाबुद्दीन के नाम 24860 रुपए , जय मां सतही ट्रेडर्स के नाम 818 4220 रुपए , राहुल , ट्रेडर्स के नाम 29 5 768 रुपए , कुल एक करोड़ 26 लाख 410 रुपए का पेमेंट किया गया है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए स्थलीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।