वेंडिंग जोन का किया जाएगा विकास, माडल बनेगा खैराबाद नगरपालिका

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
खैराबाद सीतापुर
अब खैराबाद नगर पालिका परिषद को माडल के रूप में विकसित किया जाएगा। खैराबाद मोहल्ला कुलहन सरायं में खाली पड़ी भूमि पर अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता व स्थानीय लेखपाल के साथ निरीक्षण खाली भूमि का निरीक्षण गया। अभिषेक गुप्ता ने बताया स्ट्रीट वेंडर को डवलप होने से स्थानीय पटरी दुकानदारो को रोजगार के अवसर मुहैया करवाये जाएंगे व जो रोड के आसपास पटरी ढेला लगने से शहर में जाम लगती है उससे निजात मिलेगी। अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया
इसमें स्ट्रीट वेंडर्स की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे। जल्द ही हम जिला अधिकारी महोदय के पास प्रस्ताव भेजेंगे जिससे नगरपालिका के राजस्व व विकास को बल मिलेगा। वेंडिंग जोन को माडल रूप में विकसित करने की योजना है। इसमें स्ट्रीट वेंडर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। कूड़ा प्रबंधन, शौचालय, पेयजल, पार्किंग समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी।