अयोध्याउत्तर प्रदेश

अवध विवि की स्वर्ण जयंती की तैयारियों को लेकर कुलपति ने संयोजकों के साथ की बैठक

कुलपति ने स्वर्ण जयंती की भव्यता के लिए समितियों की संख्या में किया इजाफा

स्वर्ण जयंती के कार्यक्रमों में महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की भी सहभागगिता होगीः कुलपति

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्थापना की स्वर्ण जयंती को भव्य बनाने के लिए कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में गुरूवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक हुई। 04 मार्च, 2025 को विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कुलपति ने स्वर्ण जयंती के मद्देनजर 23 समितियां बनाई। इसे लेकर संयोजकों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की। कुलपति ने बताया कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती को भव्य बनाया जायेगा। समारोह की भव्यता के लिए समितियों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है। सभी समिति अपने सदस्यों के साथ तालमेल बैठाते हुए अंतिम रूप देना शुरू कर दे। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने समन्वय समिति, काफी टेबल मुद्रण समिति, मीडिया समिति, वित्त समिति, सांस्कृतिक एवं पाठ्यक्रमेतर समिति, स्पोट्स एवं योगा समिति, साहित्य गतिविधि समिति, उद्योग अकादमिक सहयोग समिति और एल्युमिनाई मीट समिति, अनुशासन समिति, सुरक्षा एवं पार्किंग समिति, मंच व्यवस्था एवं संचालन समिति, परिसर साज-सज्जा समिति, निविदा क्रय समिति, स्मृति चिन्ह समिति, निमंत्रण समिति, पुरस्कार वितरण समिति, आॅडीटोरियम एवं आसन व्यवस्था समिति, भोजन समिति, कुलपति/कुलाधिपति प्रतिवेदन(स्वर्ण जयंती रिपोर्ट), जनसम्पर्क एवं समन्वय समिति, संगीत कुलगीत/पूर्वाभ्यास समिति, गोद लिए गांवों में संचालित गतिविधियों के समिति के संयोजकों से कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके उपरांत कुलपति ने सभी को निर्देशित किया कि वे योजनाबद्ध तरीके से नियत समय पर कार्य को सम्पन्न करें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वर्ण जंयती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी। इससे संबंधित समिति महाविद्यालयों से सम्पर्क कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करे। इस अवसर पर वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 गंगा राम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 अनिल मिश्र, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य,डाॅ0 कपिल राना, डाॅ0 आरएन पाण्डेय सहित अन्य संयोजक एवं सहसंयोजक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button