उत्तर प्रदेशप्रयागराज

महाकुंभ में कुलपति ने किया मुक्त विश्वविद्यालय के शिविर का भूमि पूजन

प्रयागराज १० जनवरी

बीके यादव/ बालजी दैनिक

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सेक्टर 7,अनंत माधव मार्ग, महाकुंभनगर में स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर का शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सपत्नीक विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकुम्भ मेला के सकुशल आयोजन की मां गंगा से कामना की। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि इस विशाल कुंभ क्षेत्र में हम सबको मानवता की सेवा करने का अवसर मिला है। जिसकी सफलता के लिए विश्वविद्यालय के शिविर कार्यालय का भूमि पूजन किया गया। शीघ्र ही यह कार्यालय मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों की सहायता में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा। इसी शिविर कार्यालय से विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा का प्रचार प्रसार कर लोगों को विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों से अवगत कराएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के रजिस्ट्रेशन का कार्य भी कुंभ क्षेत्र के शिविर कार्यालय से संपादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुंभ गाइड कुम्भ मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए उन्हें सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कुंभमेला की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व के इतिहास में पहली बार इतने सुंदर आयोजन से यहां आने वाले श्रद्धालु रूबरू होंगे। प्रारम्भ में कुलपति एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, वित्त अधिकारी श्रीमती पूनम मिश्रा, निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पीके स्टालिन, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता, प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, प्रोफेसर श्रुति, प्रोफेसर मीरा पाल, प्रोफेसर ए के मलिक आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन दूरस्थ शिक्षा जागरूकता प्रकोष्ठ के सदस्य तथा जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button