कुलपति ने छात्राओं संग किया माॅ सरस्वती पूजन
नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए जीवन में आगे बढ़े – कुलपति प्रो0 प्रतिभा
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में सरस्वती पूजन की धूम रही। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने छात्राओं व शिक्षिकाओं के संग विधि विधान से माॅ सरस्वती पूजन किया। कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि हम सभी के लिए यह पर्व महत्वपूर्ण है। जो हमें सिखाता है कि सच्ची विद्या वही है जो हमारे व्यक्तित्व को निखारे और समाज के लिए उपयोगी बने। उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करें। नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए जीवन में समर्पण के साथ आगे बढ़े। कुलपति ने सभी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। माॅ सरस्वती आपको सद्बुद्धि, ज्ञान और सफलता प्रदान करें। इस कार्यक्रम में कुलसचिव उमानाथ, प्रो. गंगा राम मिश्रा, वार्डन डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 दीपशिखा चैधरी, स्वाती सिंह, रंजना चैधरी, काजल गुप्ता, चन्द्रावती, गीता शुक्ला व छात्राओं में तन्या सिंह, श्रेया सिंह, लक्ष्मी सिंह, श्रद्धा सिंह, अर्पित सिंह, अंजली सिंह, प्रिंसी, प्राची, अद्वितीय पूजन में शामिल रही।