प्लॉट कब्जे को लेकर पीड़ित ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप केस दर्ज……

मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में स्थित प्लॉटिंग में प्लॉट कब्जे को लेकर धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। पीड़ित अमित गुप्ता, निवासी 88/39, जुरियन टोला, मकबूलगंज, लखनऊ ने आरोप लगाया है कि उन्हें रियल्टी इन्वेस्टमेंट्स सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लॉट देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद कब्जा नहीं दिया गया।पीड़ित ने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2015 को कंपनी के डायरेक्टर बलबीर सिंह, निवासी बी-63, रेल नगर, सेक्टर-जे, आशियाना, लखनऊ ने प्लॉट कटिंग के बाद कब्जा देने का वादा किया था। परन्तु आज तक न तो कब्जा दिया गया और न ही कोई संतोषजनक उत्तर मिला।पीड़ित ने आगे बताया कि मार्च 2021 में कई प्रयासों के बाद बलबीर सिंह से मुलाकात संभव हो सकी। मुलाकात के दौरान जब अमित गुप्ता ने अपनी रजिस्ट्री दिखाई, तब बलबीर सिंह ने स्वीकार किया कि रजिस्ट्री में गाटा संख्या गलत अंकित हो गई है। उन्होंने 10 दिन के भीतर रजिस्ट्री सही कराने और कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया।लेकिन आश्वासन देने के बाद बलबीर सिंह ने न तो संपर्क साधा और न ही मिलने को तैयार हुए। पीड़ित ने मजबूर होकर संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी गई है और शीघ्र ही आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।