रानी रेवती देवी में विद्यारंभ (प्रवेश) संस्कार धूमधाम से मनाया गया
प्रयागराज ०२ फरवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
3 वर्ष से 5 वर्ष के 187 नन्हे मुन्ने भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ l
विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में 3 वर्ष से 5 वर्ष के 187 नन्हे मुन्ने भैया बहनों का विद्यारंभ (प्रवेश) संस्कार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ l
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की वंदना, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ प्रारंभ हुआ l तत्पश्चात प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने विद्यारंभ संस्कार के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यारम्भ संस्कार द्वारा बालक- बालिकाओं में उन मूल संस्कारों की स्थापना का प्रयास किया जाता है, जिनके आधार पर उसकी शिक्षा मात्र ज्ञान न रहकर जीवन निमार्ण करने वाली हितकारी विद्या के रूप में विकसित हो सके। समारोह द्वारा बालक के मन में ज्ञान प्राप्ति के लिए उत्साह पैदा किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं अनुष्का पांडे, श्रेया शुक्ला, भूमिका सिंह, खुशी मौर्य, दीपिका कुमारी, दीपांजलि सिंह, खुशी शाह एवं सृष्टि ने संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में भव्य एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में मां सरस्वती जी को समर्पित गीत “मां सरस्वती शारदे” के सुमधुर गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया, तत्पश्चात कक्षा नवम की छात्रा विप्रा केसरवानी एवं एकादश की छात्रा सिद्धि रावत ने “वीणा वादिनी वर दे वर दे” गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत करके अद्भुत छटा बिखेरी, कक्षा चतुर्थ के छात्र देवांश साहू ने सिंथेसाइजर एवं कक्षा अष्टम के छात्र शांतनु पांडे ने तबले की प्रस्तुति से सभी को रोमांचित कर दिया l इस अवसर पर आए हुए सभी नन्हे मुन्ने भैया बहनों की जीभ पर स्वस्तिवाचन के मध्य शहद से ओम लिखकर एवं माला पहनाकर तथा प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने पुष्प की वर्षा करके उनका अभिनंदन किया, सभी बच्चों को पुस्तिका एवं पेंसिल भी प्रदान की गई जिसमें सभी बच्चों ने ओम या राम लिखा, तत्पश्चात सभी के हाथों से हवन एवं पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया l कार्यक्रम के अंत में सबने एक साथ मां सरस्वती जी की आरती की l कार्यक्रम का कुशल संचालन सत्य प्रकाश पांडे ने तथा प्रस्ताविकी एवं आभार ज्ञापन रुचि चंद्रा ने किया l इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक बंधु, निदेशक बाल विकास संस्था डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद प्रसाद त्रिपाठी तथा विद्यालय में भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराने आए कन्नौज इत्र की नगरी से पधारे शिव केंद्र सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी रिचा सिंह भी उपस्थित रही l