अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या के सांस्कृतिक सभ्यता से अवगत कराना – विजय शंकर मौर्य

शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा यात्रियों का किया गया स्वागत
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट अयोध्या में आने वाले यात्रियों के लिए कम से कम दर पर अच्छा आवास तथा भोजन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है l इसका उद्देश्य हिंदू धर्म का प्रचार करना है l देश के कोने कोने से आने वाले यात्रियों का राम जन्म भूमि मंदिर के साथ अयोध्या की विभिन्न पुण्य मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारी देना और उचित सुविधा के साथ वहां तक पहुंचाने के लिए ट्रस्ट के सदस्य लगातार प्रयासरत रहते है l ट्रस्ट प्रमुख डॉ विजय शंकर मौर्य ने बताया कि हमारा उद्देश्य आने वाले यात्रियों को अयोध्या से परिचित कराने के साथ यहां की परंपराओं से अवगत कराना है l ट्रस्ट के तरफ से यात्रियों का स्वागत राम पट्टिका पहनाकर किया जाता है तथा विदा करते समय ट्रस्ट की तरफ से राम लला सरकार की तस्वीर भेंट स्वरूप दिया जाता है l ट्रस्ट लगातार इस कार्यक्रम को करता आ रहा है l