ग्राम प्रधान ने जरूरत मंदों को बांटे कंबल
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के विकास खण्ड कसमंडा क्षेत्र की सबसे बड़ी आबादी वाली ग्राम सभा के प्रधान द्वारा नूतन वर्ष में अपने आवास पर सैकडों गरीब परिवार को कंबल वितरित किए गये।
भीषण ठंड को देखते हुए विकासखंड कसमण्डा की ग्राम पंचायत बेहड़ा बैकुंठ पुर के ग्राम प्रधान सुफियान खां ने अपने हाथों से बुजुर्ग महिलाओं सहित निराश्रित व बेसहरा लोगों को शाल व कंबल दिये गये। ठंड के मौसम में गर्म शाल व कंबल मिलते ही गरीब परिवारों के चेहरे की खुशियां खिल उठीं।
प्रधान सुफियान खां ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि गरीबों की सेवा करने का अवसर लोगों ने हमें दिया।वह हर साल अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार गरीब परिवार व निराश्रित बेसहरा लोगों को वितरण करते हैं,कंबल वितरण किए जाने पर जहां पर लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिलती है,तो वहीं अपने आपको भी काफी खुशी महसूस होती है।इस पंचायत भवन पर गांव के संभ्रांत लोग भी मौजूद हैं।