खाकी पर लगा दबंगई का आरोप ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर सीतापुर
एकबार फिर खाकी पर लगा दबंगई दिखाने का आरोप सामने आया है ग्रामीणों ने मिलकर तहसील प्रशासन को सौंपा ज्ञापन की कार्यवाही की मांग की है बता दे मिल रही जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर की देबियापुर चौकी पर तैनात सिपाही शुभम तिवारी, किरण पाल, और धर्मेन्द्र यादव पर बीट नम्बर एक के गाँव नदिया मजरा सुखावाँ कला निवासी राम प्रवेश वर्मा, शिव कान्छी, राजेश कुमार, गीता देवी, राकेश कुमार, रुचि, राधा, कमला, सुभाष कुमार आदि ग्रामीणों ने दिनांक चौबीस अक्टूबर की रात समय लगभग ग्यारह बजे शराब के नशे में इनके घरों में घुसने,महिलाओं बुजुर्गों सहित अन्य से अभद्रता करने सामान बाहर फेंकने के साथ साथ सभी ग्रामीणों क झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों द्वारा इस बाबत एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसील दार बिसवां योगेश बाजपेई को सौंपा है और इन दहशत फैलाने वाले सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस विषय में जब थाना प्रभारी सदरपुर राकेश सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जुआँ खेलने की शिकायत मिलने पर उक्त सिपाही दबिश देने के उद्देश्य से नदिया गाँव को पहुँचे थे। जहाँ उनके द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी। दबंगई वाली बात से वह, सहमत नहीं दिखाई दिये