ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, धरने पर बैठे
क्षेत्राधिकार पुलिस बीकापुर से नई बनी बात तो कप्तान से मिले
तिकोनिया पार्क सदर तहसील पर जारी रखा धरना
अशोक कुमार वर्मा / दैनिक बालजी
बीकापुर, अयोध्या। थाना हैदरगंज थाना अध्यक्ष के खिलाफ कुछ लोगों के द्वारा इस मामले में लाचार कार्रवाई से नाराज दर्जनों लोगों ने थाना हैदरगंज से उनका स्थानांतरण या फिर लाइन हाजिर किए जाने की मांग को लेकर रविवार को क्षेत्राधिकार पुलिस बीकापुर पीयूष पाल से मुलाकात किया और एक मांग पत्र भी सोपे। सीओ पुलिस स्तर से मामला न बैठने पर तीन गाड़ियों से आए ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए रवाना होने लगे तभी सीओ कार्यालय परिसर में बीकापुर तारुन के प्रभारी निरीक्षक व हैदरगंज से भी पुलिस फोर्स वार्ता तक मौजूद रही। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल क्षेत्राधिकार पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए चले गए शेष लोगों को क्षेत्राधिकार कार्यालय पर तब तक के लिए रोका गया जब तक वार्ता करके प्रति मंडल नहीं आ जाता। फिर भी आए हुए ग्रामीण छुपते छुपाते अयोध्या के लिए रवाना हो गए और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी सार्थक उत्तर न मिलने पर तिकोनिया पार्क पर दर्जनों लोग धरने पर देर शाम बैठ गये। उन ग्रामीणों की मांग है जब तक हैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद का तबादला या फिर लाइन हाजिर नहीं किया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। बताते चले की मामला नाबालिक छात्रा की आत्महत्या करने के मामले में छात्रा के भाई की तहरीर पर नामजद आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने कई दिन बाद मुकदमा दर्ज किया था । हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबौली गांव की है । जहां पर बीते 14 दिसंबर की देर शाम को चित्र मुनि दुबे की पुत्री जानवी उम्र लगभग 16 वर्ष का शव घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ मिला था । देर रात्रि में सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया । मामले में मृतका के भाई अनुराग दुबे ने अपनी मृतक बहन को परेशान करने का एक शिक्षक पर आरोप लगा कर थाने पर शिकायत किया था वही मामले में कार्यवाही न होने पर पुलिस कप्तान सहित आईजी अयोध्या से भी शिकायत किया । आईजी अयोध्या के निर्देश पर आरोपी शिक्षक लवकुश सिंह के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में हैदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । वही मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जांच की कार्यवाही चल रही है ।