उत्तर प्रदेशसीतापुर

विशाल मां दुर्गा जवाबी जागरण का किया गया आयोजन

विधायक शशांक त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का कराया शुभारंभ।

रिपोर्ट -धर्मेंद्र पाण्डेय

नेरी (सीतापुर )विकास खण्ड पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी में माँ दुर्गा जागरण समिति नेरी द्वारा जवाबी जागरण का आयोजन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पुरानी बाजार में किया गया कार्यक्रम में चन्द्रभान निडर एंड पार्टी बहराइच व कमलेश्वरी कंचन एंड पार्टी छतरपुर मध्यप्रदेश ने अपना खूब जलवा बिखेरा। जवाबी कीर्तन में श्रोताओं का उत्साह पूरे चरम पर दिखा। देर रात तक भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ महोली विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित व पूजन अर्चन कर कराया गया। जिसके बाद सरस्वती वंदना हुई। चन्द्रभाल निडर द्वारा सवाल किया गया, कि रंग महल के दस दरवाजे न जाने कौन से खिड़की खुली थी, सौम्य फंस गए, सिर को झुकाए तो अकेली खड़ी थी दूसरे कड़ी में जीवन साथी छूट गया, जिसके क्रम में कमलेश्वरी कंचन द्वारा जैसे ही सटीक जवाब देना शुरू किया गया, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहां दुख सती का देखा तो बोले लखन, है आया समय तो तुम्हें है बताना तेरे साजन से नाता है पुराना . जैसी पंक्ति ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया ।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख पिसावा मिथिलेश यादव,कुलदीप मिश्रा श्रीकांत मिश्रा राघवेंद्र गुप्ता, संजय मिश्र,नूर हसन शाह अरुण सिंह,अमित मिश्रा विजय मिश्रा,टुनटुन गुप्ता शशिकांत शुक्ला दिनेश राज,सर्वेश गुप्ता, अशोक गुप्ता अशोक मिश्रा तथा मीडिया कर्मियों में शिवचरण त्रिवेदी रविंद्र सक्सेना सर्वेश मिश्रा, अनूप कुमार मिश्रा, सिंकु शुक्ला के बी मिश्रा , प्रेम शंकर तिवारी प्रभाकर शुक्ला आदि पत्रकार एवं क्षेत्रीय व ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

सुरक्षा व्यवस्था पुलिस टीम रही मौजूद

सुरक्षा व्यवस्था में महोली पुलिस टीम मौजूद रही वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी करने के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा वहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं से पंडाल से बाहर निकलकर रोड की तरफ जाने के लिए मना किया वही क्षेत्र की जनता ने कोतवाली प्रभारी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए काफी प्रशंसा एवं सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button