अयोध्याउत्तर प्रदेश

जन हित के मुद्दे को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल करेगा बड़ा आन्दोलन – लालजी शर्मा

सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण पर आश्वासन के बावजूद प्रशासन मौन

हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
सोहावल, अयोध्या l विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अयोध्या (अवध प्रान्त) जिला संयोजक लालजी शर्मा ने जिला प्रशासन /जिला अधिकारी अयोध्या को ज्ञापन सौंपा है l ज्ञापन में लिखा गया है कि रौनाही डेवढी मार्ग पर बमनियावा चौराहा स्थित सड़क मार्ग पर चौड़ीकरण की परिधि में अवैध अतिक्रमण को आश्वासन के बाद भी न हटाने व मार्ग की मनमाने तरीके से टेड़ा किए जाने के संबंध में ज्ञापन पत्र दिया गया है l जिसमें रौनाही डेवढी मार्ग का चौड़ीकरण व उच्चीकरण का कार्य प्रगति पर है l जिसमें सड़क मार्ग की भूमि पर किय गए अवैध अतिक्रमण को राजस्व प्रशासन, पुलिस टीम व लोक निर्माण विभाग के संयुक्त दल ‌द्वारा हटाया गया था l परन्तु इसी मार्ग पर सड़क मार्ग की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया l तथाकथित ईदगाह अभी तक नहीं हटाया गया l जबकि जाँच में यह स्पष्ट हो गया है कि तथाकचित ईदगाह सड़क मार्ग की ही भूमि में अतिक्रमण कर बनाया गया है l मार्ग को टेढा किया गया है इससे बाद भी पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया। जिसके सम्बंध में अनेकों बार लोकनिर्माण विभाग व राजस्व प्रशासन सोहावल में आग्रह किया और पत्र दिया जिसके बाद भी कार्य नहीं हुआ l पूर्व में दिनाँक 27 जून 2024 को संगठन द्वारा उप जिलाधिकारी सोहावल को ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत कराया गया था कि सड़क मार्ग को सीधा करते हुए अवैध अतिक्रमण को तीन दिन में नहीं हटाया गया तो दिनांक 30 जून 2024 को संगठन चक्का जाम करेगा। जिसके पश्चात दिनांक 29 जून 2024 को उप जिलाधिकारी सोहावल के कार्यालय में तहसील के सभी राजस्व अधिकारी, थाना प्रभारी और तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह (आई0पी0 एस ) खुद भी निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विकल्प कनौजिया अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारीयों को लिखित रूप से यह आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूर्ण करके अवैध अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा l जिसके लिए दिनांक 8 अक्टुबर 2024 व 17 अक्टूबर 2024 का समय निर्धारित करते हुए पत्र भी प्रेषित हुआ था l परंतु उक्त सभी जिम्मेदार अधिकारियो ‌ द्वारा किसी प्रकार कार्य आज लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया। इस सम्बंध में जिला अधिकारी को भी दिनांक 22 जुलाई 2024 को समय निर्धारित करते हुए उक्त विषय का प्रार्थना पत्र दिया गया था। फिर भी अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है जिससे हिन्दू जनमानस में भारी आक्रोश आया है। जब कि इसी मार्ग पर हिन्दू मन्दिरों को हटाने में किसी प्रकार की शिथिलता नही बरती गई l इस विषय को आपके समक्ष ज्ञापन में उदेश्य से प्रस्तुत किया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर सड़क मार्ग को सीधा कराते हुए अवैध अतिक्रमण तथाकथित ईदगाह को जनहित में हटवाने का कष्ट करेंगे l अन्यथा की स्थिति में संगठन दिनांक 28 जनवरी 2025 को बृहद व व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने में आलोक , लाल जी शर्मा , राजेश कुमार , हरिश्चन्द मौर्य , प्रभाकर सिह, उदयभान , सूर्यकान्त , रामजियावन, नन्दकिशोर महाराज , दिलीप , शैलेन्द शशि पाठक सहित बजरंग दल हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button