विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ की बैठक हुई संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर – विहिप विधि प्रकोष्ठ की बैठक में जिला विस्तार को लेकर चर्चा हुई ,बैठक की शुरुआत मां भारती और भगवान श्रीराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार से हुई
विश्व हिन्द्र परिषद विधि प्रकोष्ठ जिला सीतापुर को जिला विस्तार योजना बैठक का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ सीतापुर के तत्वाधान में आहूत की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि अवध प्रान्त के संयोजक डॉ० संजय सिंह, अधिवक्ता उच्च न्यायालय व विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री अर्जुन जी कलहंस प्रान्त्त सह संयोजक विहिप विधि प्रकोष्ठ ने भाग लिया वा वैठक मैं हिन्दू हितों पर चचर्चा हुई और एक हिंदू हेल्पलाइन नम्वर 18008904701 जारी किया गया। बैठक में डॉ संजय सिंह जी के द्वारा जनपद की कार्यकारिणी की घोषणा की गयी इस कार्यकारिणी में रामकृष्ण त्रिवेदी (अधिवक्ता)- जिला संयोजक,अमित कुमार अग्निहोत्री (अधिवक्ता)-सह-सयोजक, अर्चित श्रीवास्तव (अधिवक्ता)- सह-सयोजक,श्रीमती मीना कुमारी (अधिवक्ता)- सह-सयोजक, विजय कुमार (अधिवक्ता)- कार्यकारिणी,हरीश कुमार श्रीवास्तव (अधिवक्ता)- कार्यकारिणी,अजीत कुमार सिंह (अधिवक्ता)- कार्यकारिणी,दिवाकर लाल त्रिवेदी (अधिवक्ता)- कार्यकारिणी,शरद श्रीवास्तव (अधिवक्ता)- कार्यकारिणी,विमल त्रिवेदी (अधिवक्ता)- कार्यकारिणी,संजीव यादव (अधिवक्ता)- कार्यकारिणी,आर्यन वर्मा – कार्यकारिणी,श्रीमती प्रीति यादव- कार्यकारिणी का कार्यभार दिया गया