छात्रा के सुसाइड मामले में थाना अध्यक्ष को हटाया, हैदरगंज थानाध्यक्ष बने विवेक राय
एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक अरशद को हटाया
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या । हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय छात्रा ने शिक्षक की छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय परिजनों पर सुलह समझौते के लिए दबाव बनाया था। प्रभारी निरीक्षक अरशद पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप लगा था, जिसके बाद ब्राह्मण संगठनों और पीड़ित पक्ष ने तिकोनिया पार्क पर धरना दिया था। उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राज करन नय्यर ने मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद, एसएसपी ने हैदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरशद को हटाते हुए दर्शन नगर चौकी इंचार्ज रहे विवेक राय को थाना हैदरगंज की जिम्मेदारी सौंपी दी है। जिस विद्यालय में 16 वर्षीय छात्र पढ़ाई कर रही थी इस विद्यालय का एक शिक्षक छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था जिससे तंग आकर छात्र ने बीते 14 दिसंबर के शाम घर में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मृतका छात्रा के भाई की तहरीर पर स्थानीय पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही थी। उल्टा परिजनों को ही डरा धमका रही थी। शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही थी जब धरना प्रदर्शन शुरू हुआ तो आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। परिजनों का कहना है कि अब मुझे न्याय का पूरा भरोसा है क्योंकि थानाध्यक्ष अरशद को कप्तान ने हटा दिया है।