अयोध्याउत्तर प्रदेश

मतदाता ही देश का असली निर्माणकर्ता – डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन-रात) के दूसरे दिन मतदाताओं को किया जागरूक

माँ तिलेसरा देवी महाविद्यालय में एन0एस0 एस0 शिविर में छात्र छात्राओं द्वारा साक्षरता, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य पर दी गई जानकारी

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l आज दिनांक 19/ 03/2025 दिन बुधवार को मां तिलेसरा देवी पी0जी0 कॉलेज, भसड़ा, टांडा अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर (दिन-रात) के दूसरे दिन कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव (प्रथम इकाई) एवं श अभिषेक पांडेय (द्वितीय इकाई) तथा अभिषेक राजभर , सुनील कुमार वर्मा, अर्जुन प्रसाद, सैफ अली, आशा मौर्या ममता, चंद्रकला, सुश्री एकता सिंह आदि प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाओं के निर्देशन एवं देख-रेख में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा गोंद लिए गए ग्राम भसड़ा एवं पहाड़पुर में मतदाताओं को जागरूक करने और नए मतदाताओं को जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु रैली व जन संपर्क अभियान के माध्यम से जागरूक किया। स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने रैली व जनसंपर्क के द्वारा आने वाले पंचायती चुनाव में भाग लेने से वंचित न रह जाए के लिए भी प्रेरित किया। जनसंपर्क के द्वारा लोगों को यह भी बताने का प्रयास किया कि मतदाता ही देश का असली निर्माण कर्ता होता है आप लोग आने वाले चुनाव में धर्म, जाति व किसी भी प्रलोभन में आए बिना एकजुट होकर योग्य उम्मीदवार को मतदान करें। जिससे गणतंत्र के पूर्ण उद्देश्य को पूरा किया जा सके। बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं अनुशासन की पाठशाला के विषय पर विस्तृत चर्चा की। प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा के साथ सामाजिक कार्य की प्रथम नींव है इससे वास्तविक जीवन की समस्याओं को समझने और समस्याओं को हल करने में अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करने में मदद मिलती है इससे आप का अनुभव समृद्ध होगा और कैरियर विकास के लिए इसका बहुत महत्व होता है राष्ट्रीय सेवा योजना साक्षरता, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने का अवसर देता है बौद्धिक सत्र में राहुल, अनुराग, अमन कुमार, आयुष वर्मा,प्रिंस, प्रीति, निलेश सोनम सोनी आरती, अंजू आदि ने अपने-अपने विचार गीत एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button