वेटर की बेहरमी से हत्या,सड़क किनारे मिली लाश

फतेहाबाद। जिले के शहर रतिया में शुक्रवार सुबह फतेहाबाद रोड बड़ी नहर के पास रोड पर ही एक 26 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक का मुंह पूरी तरह कुचला हुआ था जिससे लग रहा है युवक की बड़ी बेरहमी से मुंह को पत्थरों से बुरी तरह से कुचलकर हत्या की गई है। इस बारे सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान वार्ड नंबर 17 निवासी आकाश के तहत हुई है जो वेटर का कार्य करता था। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
जानकारी मिलने के बाद मृतक युवक आकाश के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के भाई अजय और चाचा राजाराम ने बताया कि आकाश उनके साथ ही वेटर मैनेजमेंट का काम करता था। रात को वह घर से कुछ सामान लेने के लिए बाजार गया था लेकिन घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने इसकी काफी तलाश की लेकिन आकाश उन्हें नहीं मिला। आज उन्हें सूचना मिली कि एक युवक की लाश फतेहाबाद रोड पर पड़ी है। इसके बाद में मौके पर पहुंचे तो देखा कि आकाश की किसी ने हत्या कर दी है। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले आकाश का कुछ युवकों के झगड़ा भी हुआ था और उन्होंने उसे धमकी भी दी थी। इसके चलते उन्हें आशंका है कि उक्त युवकों ने ही आकाश की हत्या की है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आकाश के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की। इस बारे शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने कहा कि परिजनों की आशंका के आधार पर जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।