उत्तर प्रदेशप्रयागराज

महाकुंभ की 54 बीघा भूमि पर वक्फ बोर्ड दावा सनातनी हिन्दुओं की आस्था पर चोट

प्रयागराज, 5 जनवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक

जब अरब में ‘वक्फ’ की कल्पना का जन्म भी नहीं हुआ था, उसके लाखों वर्ष पहले से कुंभमेले का आयोजन गंगा, यमुना एवं सरस्वती जी के पवित्र त्रिवेणी संगम पर हो रहा है। जहां कुंभ बसता है, वह गंगा जी का क्षेत्र है। जो गंगा जी की प्राकृतिक भूमि है, वह वक्फ की कैसे हो सकती है? मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ मेला स्थल पर स्थित 54 बीघा भूमि पर बक्फ का दावा किया है। यह अत्यंत निंदनीय है, हिन्दू जनजागृति समिति इसका कड़ा विरोध करती है। यह दावा न केवल निराधार है, अपितु कुंभ मेला के पबित्र बाताबरण को बिगाड़ने और सनातन धर्म के अनुयायियों की आस्था पर आघात करने का एक सुनियोजित प्रयास है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे जी ने पत्रकार बार्ता में किया। इस समय सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस तथा समिति के कुंभ अभियान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया उपस्थित थे।

सद्‌गुरु डॉ. पिंगळे जी ने आगे बताया कि हम प्रदेश के सरकार से अपील करते हैं कि वह कुंभ मेला के पवित्र बाताबरण को बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए तथा सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचानेवाले मुफ्ती शहाबुद्दीन रजबी बरेलवी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

वक्फ सुधार अधिनियम के लिए स्थापित संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष हिन्दू पक्ष की भूमिका प्रस्तुत करनेवाले सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने बताया कि मौलाना शहाबुद्दीन रजी बरेलबी के अनुसार वज्फ की भूमि पर कुंभमेले के आयोजन होने देना, मुस्लिम समुदाय की उदारता है, तो हम उनसे पूछना चाहते हैं कि ऐसी उदारता रामजन्मभूमि पर बाबर द्वारा किए अतिक्रमण के उपरान्त मुस्लिम समुदाय ने क्यों नहीं दिखाई ? आज भी काशी, मथुरा, संभल इत्यादि 15000 मंदिर इस्लामिक अतिक्रमित हैं। उनके संदर्भ में यह उदारता क्यों नहीं दिखाई ? कुंभ क्षेत्र को बक्फ की भूमि माननेवालों का कुंभ क्षेत्र में प्रबेश वर्जित करना चाहिए, ऐसी हम मांग करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button