नामामीगंगे द्वारा ढाई साल से खोदी सड़क, न बनाने से जल भराव।
नामामीगंगे ने पाइप लाइन बिछाकर नही बनाया रस्ता।
1 हजार की आबादी प्रभावित।
कुठौंद जालौन, ब्लॉक् के गाँव हथना बुजुर्ग में मैन रास्ते मे नामामीगंगे द्वारा पाइप लाइन बिछाने को लेकर रस्ता खोदकर छोड़ दिया जिससे रास्ते मे जल भराव हो गया। गाँव के लोग निकलने को लेकर परेशान।
बता दे कि गाँव लालू सोनू राघवेंद्र देवेंद्र मुरारी शिवम का कहना है कि ढाई साल पहले नामामीगंगे द्वारा गाँव में पानी सप्लाई को लेकर पाइप लाइन बिछाने के लिए रास्ता खोदा गया था पर पाइप लाइन बिछाकर दुबारा रास्ता विभाग द्वारा नही बनाया गया।जिससे पूरे रास्ते मे जल भराव हो गया स्कूल के बगल से रस्ता होने से स्कूली बच्चे कई बार गिरकर कीचड़ में सने घर पहुँचे।
यह गाँव का मुख्य रस्ता है इसी से आधे गाँव के लोग बेबशी में निकल रहे है
ग्राम प्रधान आशीष पांचाल का कहना है कि लिखित मौखित कई बार नामामीगंगे के उच्चाधिकारियों को प्रर्थना पत्र दे चुके है कोई सुनवाई नही हुई।
नामामीगंगे के अवर अभियंता मुकेश कुमार ने बताया जल्द ही रास्ता बनवाया जाएगा ।