अयोध्याउत्तर प्रदेश

जल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई साधू जान

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। सोमवार को दोपहर सरयू नदी में एक साधु ने अचानक पुराने सरयू पुल से नदी में छलांग लगा दिया। जल पुलिस व गोताखोरो की मदद से डूब रहे साधु को सकुशल बचा लिया गया। जल पुलिस के द्वारा उसको नए कपड़े उपलब्ध कराया गया ठंड के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई थी। जिससे जल पुलिस की तत्परता से उसकी जान बच सकी पूछताछ में‌ साधु गोविंद दास ने अपने पिता का नाम स्वर्गीय किशोरी दास ने बताया और अपनी उम्र 31 साल बताया कि मैं मूलत थाना व तहसील गरवथा झांसी जिले का निवासी हूं। हमारे परिवार में माता-पिता बचपन ही स्वर्गवासी हो गए थे। हमारे गांव में एक मंदिर है और मुझे उसका सर्वकारी बनाया गया है। मगर वह सब छोड़कर काफी दिनों से मैं अयोध्या रहने लगा मगर गांव के कुछ दुष्ट लोग हमको बार-बार जबरदस्ती झांसी ले जाने की कोशिश करते हैं। कई बार हमको लेकर गए भी वहां पर हमको मंदिर में रहने को कहते है लेकिन मेरा मन वहां नहीं लगता। इस मौके पर जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल लालमणि, मोनू माझी, कपिल माझी, अनिल मांझी, मनीष माझी व आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button