जल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई युवक की जान
जल पुलिस की मुस्तैदी से बचा रही लोगों की जान
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या। प्रभु श्री राम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में कार्तिक मेला के दौरान आज सरयू स्नान घाट पर खजानची गुप्ता पुत्र राम सेठ निवासी पोस्ट रसूलपुर थाना पत्थरा जनपद सिद्धार्थ नगर के है l पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया l जो सरयू नदी में कूद गया और जल के तेज बहाव के कारण डूबने लगा l ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य , कांस्टेबल नित्यानन्द यादव , कांस्टेबल अजय कुमार , कांस्टेबल पंकज पाल व स्थानी गोताखोर रामू माझी मनोज माझी शामिल रहें l जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला l नया घाट पुलिस चौकी को सुपुर्द किया जिसके कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया l अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है और वहीं पर बड़े ही सावधानी व सफलता पूर्वक चौदह कोसी और पंचकोसी मेला बड़ी ही सावधानी व सफलता पूर्वक सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए सरयू नदी में जल पुलिस व एसडीआरएफ की तैनाती चौबीसों घंटे बरकरार बनी रही। बड़ी ही सावधानी व सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिनकी वजह से कोई भी घटना घटित नहीं हुई।