उत्तर प्रदेशसीतापुर

भाकियू राष्ट्र शक्ति द्वारा सरायन नदी में हुआ जल सत्याग्रह

जलसत्याग्रह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी उतरना पड़ा पानी में!

पांटून पुल की हो जांच,शासन से आवंटित 86.9लाख रुपया कहाँ गया मजिस्ट्रेटी जांच हो:-चौ.उमाशंकर यादव

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

मछरेहटा सीतापुर:- भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी उमाशंकर यादव द्वारा बड़े आंदोलन के दौरान हुसैनपुर घाट पर उत्तरप्रदेश शासन से पांटून पुल की स्वीकृति करवाई गई थी जिसके लिए शासन से 86.9लाख रुपया आवंटित हुआ था,सरायन नदी पर खाना पूर्ति हेतु कुछ रुपया खर्च करके घटिया पुल का निर्माण करवाया गया तथा पूरे धन का अधिकारियों ,ठेकेदारों, व नेताओं में बंदर बांट हो गया ,बरसात निकल जाने के बाद भी पांटून पुल दुबारा नहीं बनाया गया जिससे आक्रोशित भाकियू राष्ट्र शक्ति कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ उमाशंकर यादव जी के नेतृत्व में जल सत्याग्रह आंदोलन किया जिससे लोक निर्माण विभाग अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागा आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा सात दिन का समय मांगा काफी मान मनौवल के बाद संगठन द्वारा सात दिन का समय दिया गया तथा 16 दिसम्बर तक पूरा डाटा उपलब्ध कराने को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया तथा जल सत्याग्रह सात दिन के लिए स्थगित कर दिया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी मनीष त्रिपाठी,प्रदेश महासचिव जुबैर अहमद अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह,प्रदेश सचिव मनोज वैश्य,जिला संरक्षक हरद्वारी लाल कनौजिया,जिलाध्यक्ष जयमल सिंह,जिला महासचिव महिला रेनू सिंह चौहान,मण्डल उपाध्यक्ष आशीष सिंह चौहान,जिला महासचिव रामू रामायणी जी,जिलाध्यक्ष मजदूर प्रकोष्ठ महेंद्र प्रताप सिंह,मजदूर नेता संतोष यादव ,राजू गौतम ,पवन यादव,अरविंद यादव,जितेंद्र यादव,सतीश यादव,रियाजुल हक अंसारी,आदिल खान,प्रांशू मिश्रा,देवेंद्र यादव,आकाश यादव आदि कार्यकर्त्ताओं समेत सैकड़ों किसान व मजदूर साथी मौजूद रहे।

आज के आयोजन के संयोजक मण्डल अध्यक्ष मनीष यादव व आयोजक दीपू यादव ब्लॉक अध्यक्ष मछरेहटा व उनकी टीम रहे।आज का सफल संचालन सन्दीप सिंह जिलाध्यक्ष युवा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button