उत्तर प्रदेश
नगर को स्वच्छ रखना है-डेंगू को दूर भगाना है – पुष्पू जायसवाल

दैनिक बाल जी
आशीष त्रिपाठी
सीतापुर
नगर पालिका परिषद बिसवां अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल के निर्देशानुसार पालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा एंटीलार्वा दवाई का छिड़काव वृहद स्तर पर पिछले कई दिनों से किया जा रहा।आज नगर के मुख्य मार्गो पर पालिकाध्यक्ष पुष्पू जायसवाल स्वयं नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिल कर अपनी देख रेख में छिड़काव कराया। और नगरवाशियो से अपील की सफाई को बढ़ावा दें। जिससे बीमारी कम हो।स्वच्छ रहेगा बिसवां तब स्वस्थ रहेंगे आप सब लोग।जिसमें पालिकाध्यक्ष पुष्पू जायसवाल,वार्डो के मेंबर ,सफाई इंस्पेक्टर सौरभ शुक्ला साथ ही सफाईकर्मी उपस्थिति रहे।