Weird New Year Traditions: नए साल की विचित्र परंपराएं दिमाग हिला देंगी
Weird New Year Traditions: नया साल नई शुरुआत का प्रतीक है। ऐसे में अधिकतर लोग पार्टी का आयोजन करते हैं या फिर घूमने जाते हैं। हालांकि, सभी देशों में ऐसा नहीं होता। अलग-अलग जगहों पर नए साल के स्वागत के लिए विचित्र परंपराएं निभाई जाती हैं, जिनके बारे में आप शायद जानते ही न हो।आइए आज हम आपको 5 ऐसे देशों के बारे में बताते हैं, जहां नए साल का जश्न अजीबोगरीब परंपराओं के साथ मनाया जाता है।
डेनमार्क- दरवाजों के बाहर प्लेटें या चम्मच फेंकना
उत्तरी यूरोप में स्थित डेनमार्क में नए साल पर ऐसी परंपरा निभाई जाती है, जिसके बारे में शायद आप विश्वास ही नहीं करेंगे।इस देश में हर 31 दिसंबर की शाम को अपने पड़ोसी और दोस्तों के दरवाजों के बाहर पुरानी प्लेटों और चम्मचों को फेंका जाता है।वहां ऐसा करने की पीछे ये कारण है कि नए साल की सुबह दरवाजे पर जितने ज्यादा टूटे बर्तन मिलेंगे, उस साल आपका भाग्य उतना अच्छा रहेगा।
Weird New Year Traditions: इक्वाडोर- पुतलों को जलाना
दक्षिण अमेरिका में स्थित एक लोकतांत्रिक गणराज्य देश इक्वाडोर में नए साल पर लोग राजनेताओं और विभिन्न हस्तियों के पुतले बनाते हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में एनो विएजो कहा जाता है।ये पुतले पुराने कपड़ों में अखबार और रुई भरकर बनाए जाते हैं, फिर उन पर एक मुखौटा लगाकर उन्हें 31 दिसंबर की रात को आग में जला दिया जाता है।कहा जाता है कि यह परंपरा बीते साल हुए किसी भी बुरे काम को ठीक कर सकती है।
ब्राजील- समुद्र में सफेद फूल, ज्वेलरी, कंघी और लिपस्टिक फेंकना
दक्षिण अमेरीका के सबसे बड़े देश ब्राजील में नए साल का जश्न समुद्र में सफेद रंग के फूलों को फेंककर मनाया जाता है।यही नहीं कुछ लोग इस अवसर पर समुद्र में अपना परफ्यूम, ज्वेलरी, कंघी और लिपस्टिक भी फेंक देते हैं।इस परंपरा को निभाने वाले लोगों का मानना है कि ऐसा करके वे समुद्र की देवी ‘येमानजा’ को नए साल पर भेंट चढ़ाते हैं। साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि देव नया साल अच्छा कर दे।
Weird New Year Traditions: इटली- खिड़की से फर्नीचर को बाहर फेंकना
इटली में 31 दिसंबर की शाम को ‘पुराने को बाहर निकालो’ की परंपरा निभाई जाती है।इस देश के नेपल्स जैसे शहरों में लोग घर की खिड़कियों और बालकनी से पुराने फर्नीचर को फेंकते हैं। ये एक तरह से नई शुरूआत का प्रतीक है।हालांकि, किसी को चोट न लगे इसलिए लोग छोटी और नरम चीजों को ही घर से बाहर फेंकते हैं, लेकिन फिर भी नए साल की पूर्व संध्या पर नेपल्स की सड़कों पर टहलते समय सावधान रहें।
स्कॉटलैंड- घर का पहला मेहमान होना चाहिए लंबा और सुंदर
यूनाइटेड किंगडम (UK) का देश स्कॉटलैंड में नए साल के अवसर पर लोग ये उम्मीद करते हैं कि उनके घर आने वाला मेहमान लंबा और खूबसूरत होना चाहिए।स्कॉटलैंड में इस परंपरा के पीछे कारण है कि लंबे और खूबसूरत पुरुषों को काफी लकी यानी खुशकिस्मत माना जाता है।
यही वजह है कि यहां के लोग चाहते हैं कि उनके घर पर नए साल पर सबसे पहला मेहमान ऐसा आए, जिसमें वे खूबियां हो ताकि आने वाला साल अच्छा बीते।