उत्तराखण्डराज्य
शाबाश Aakriti हमें आप पर गर्व है – महंत देवेंद्र दास जी
एसजीआरआरयू की आकृति रावत ने बढ़ाया प्रदेश का मानश्रीमहंत देवेन्द्र दास जी ने 51000 का चेक देकर किया सम्मानित
अनीता तिवारी , बालजी दैनिक: Aakriti: देहरादून के प्रतिष्ठित एसजीआरआरयू की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने विश्वविद्यालय के साथ साथ उत्तराखण्ड का मान भी बढ़ाया है। उत्तराखण्ड की बेटी आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की परेड में उत्तराखण्ड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें 51,000 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया और मिलकर लम्बी चर्चा कर आकृति से उनका अनुभव और लक्ष्य भी जाना
आकृति रावत ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने आकृति(Aakriti) रावत को इस उपलब्धि पर बधाई एवम् शुभकामनाएं दीें। उन्होंन आकृति को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से 51,000/- इक्यावन हज़ार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि बेटियों को और बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव पहल की जानी चाहिए। ऐसी बेटियां युवाओं के लिए राॅल माॅडल व पूरे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
आकृति रावत की उपलब्धि पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय परिवार गौरवांन्वित है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनाएं दी , आकृतिAakriti) रावत वर्तमान में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून में मनोविज्ञान की छात्रा हैं। आकृति रावत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्री गुरु राम राय स्कूल, पब्लिक स्कूल, पटेल नगर से प्राप्त की। वह श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय मे मनोविज्ञान की छात्रा हैं। उनके परिवार और शिक्षकों के अनुसार, आकृति बचपन से ही मेहनती, जिम्मेदार, आज्ञाकारी और बहु-प्रतिभाशाली रही हैं। उन्होंने न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि खेल, सामाजिक कार्य और एनजीओ गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है।
वायुसेना अध्यक्ष के कार्यक्रम में मास्टर ऑफ सेरेमनी की निभाई भूमिका
गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान, आकृति(Aakriti) ने आईयूसी-आरडीसी कैंप में ‘बेस्ट येप कैडेट’ का स्वर्ण पदक जीता और इसके बाद आईजीसी-आरडीसी कैंप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। यह उनकी कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम था, जिससे उन्हें दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस कैंप (आरडीसी-2025) में भाग लेने का अवसर मिला। उन्हें थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा उत्तराखंड निदेशालय की ‘सर्वश्रेष्ठ कैडेट’ के रूप में सम्मानित किया गया।