मां ने बेटी को डांट क्या दिया, बेटी ने कर लिया सुसाइड
बरेली । प्रेमनगर थाना परिसर में रहने वाले दरोगा की बेटी ने मां की डांट से परेशान होकर शनिवार शाम आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर थाना परिसर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई, उस समय सभी पुलिसकर्मी अपने अपने काम में मुस्तैद थे।
दरोगा प्रदीप कुमार अपने परिवार के साथ प्रेमनगर थाने में बने पुलिस क्वार्टर में रहते हैं। शनिवार की शाम उनकी गैर हाजिरी में मां के डांटने पर उनकी बेटी हिमांशी (15 वर्षीय) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शोर सुनकर सभी पुलिसकर्मी परिसर में रह रहे दरोगा के परिवार की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की जानकारी पुलिस कर्मियों द्वारा किशोरी के पिता को दी।
दरोगा के कमरे की ओर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बेटी का शव फंदे से उतारा। घटना से मृतिका के घर में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने बताया कि किसी वजह से बच्ची की मां ने उसे डांट दिया था। इसी बात से नाराज होकर बच्ची ने फांसी लगा ली।