हरदोई

डीएपी खाद नही मिली तो किसान ने कीटनाशक पीया

खाद न मिलने के कारण कई दिनों से परेशान था किसान

हिसार। उकलाना की नई अनाज मंडी में भीखे वाला निवासी एक किसान ने ​कीटनाशक पीकर आत्महत्या के ली। परिजनों के अनुसार मृतक किसान रामभगत पिछले कई दिनों से बिजाई के लिए डीएपी खाद न मिलने से परेशान चल रहा था। अनाज मंडी में बुधवार को किसान के कीटनाशक पीने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रामभगत को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल उकलाना में भेजा। यहां से चिकित्सकों ने उसे बरवाला रेफर कर दिया। डॉ. उमेद ने बताया कि किसान की यहां आने तक मृत्यु हो चुकी थी। मृतक परिवार के रणधीर सिंह उर्फ भीरा का कहना है कि रामभगत डीएपी खाद ना मिलने से परेशान था। वह खाद के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहा था लेकिन खाद नहीं मिली। काफी दिन पहले उसने खेत में पानी लगाया था और जमीन सूख रही थी।


किसान की उकलाना में आढत है, डीएपी ना मिलने के कारण उसने कीटनाशक दवाई पी ली। मृतक रामभगत के पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है और उसकी चार बहनें विवाहित है। अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ खेती करके अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। वह लगभग दो एकड़ का किसान था। उधर, उकलाना पुलिस चौकी से एएसआई संजीव ने कहा कि अभी तक ना तो उनके पास कोई चिकित्सकों का संदेश आया है और ना ही ऐसी कोई शिकायत मिली है। इस विषय में कोई शिकायत या रूक्का आया तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button