कौन है सुशांत त्रिवेदी जो नगर कोतवाली मैं जो इनके बिना पत्ता नहीं हिल सकता है

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा जनपद के नगर कोतवाली में तैनात सिपाही सुशांत द्विवेदी इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है यही नहीं सुशांत द्विवेदी हर फरियादियों आने से पहले सुशांत त्रिवेदी का चरण वंदन करके तब कोतवाल से मुलाकात हो पाएगी ऐसा प्रतीत होता है कि नगर कोतवाली कोतवाल नहीं सुशांत द्विवेदी चल रहा है सुशांत द्विवेदी की यही नहीं कई कारनामों उजागर हो रहे हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है कोतवाल से मिलने से पहले वहां सुशांत त्रिवेदी लोगों को रोकता है फिर परमिशन की बात करता है उसके बाद भूल जाते हैं किसको रोका गया और कौन आया हुआ है कौन मुलाकात करना चाह रहा है यह हाल नगर कोतवाली की है दबे जुबान से कुछ लोगों ने बताया की नगर कोतवाली नगर कोतवाल से ज्यादा चर्चा सुशांत त्रिवेदी की होती है क्यों होती है इसका कारण भविष्य में छुपा हुआ है