मासूम Monalisa ने क्यों छोड़ा कुम्भ?
कुम्भ नगर से प्रियांशु द्विवेदी की रिपोर्ट – प्रयागराज, 21 जनवरी: आयोजित महाकुंभ मेले की चमक-धमक के बीच एक साधारण सी लड़की, मोनालिसा(Monalisa), अचानक सोशल मीडिया की सनसनी बन गई। रुद्राक्ष की माला बेचने वाली इस लड़की की खूबसूरती और सरलता ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। लेकिन शोहरत के साथ आई परेशानियों ने उसे महाकुंभ मेला छोड़कर घर लौटने पर मजबूर कर दिया। मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार के साथ प्रयागराज के महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने आई थी। मेले में आए कुछ यूट्यूबर्स ने उससे बातचीत की, जिसकी वीडियो वायरल हो गई। देखते ही देखते मोनालिसा इंटरनेट स्टार बन गई। लेकिन ये शोहरत उसके लिए मुसीबत का कारण बन गई।
भीड़ और धमकियों का सामना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा(Monalisa) जहां भी जाती, भीड़ उसे घेर लेती। कुछ लोग उसके साथ जबरदस्ती फोटो खिंचवाने और बातचीत करने की कोशिश करते। यहां तक कि उसे धमकियां भी मिलने लगीं। कई लोगों ने उसे महाकुंभ से उठा ले जाने की बात कही। इन घटनाओं ने मोनालिसा और उसके परिवार को डरा दिया।मोनालिसा की बहन ने बताया कि भीड़ की वजह से उनका कामकाज प्रभावित हो रहा था। लोग उनकी दुकान पर आकर मोनालिसा(Monalisa) के बारे में पूछते और उसका पीछा करते। बढ़ते खतरे को देखते हुए उनके पिता ने मोनालिसा को महाकुंभ मेला छोड़कर घर वापस लौटने का फैसला किया।मोनालिसा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। उसने अपनी जान को खतरा बताया, जिसके बाद वह अपने घर महेश्वर लौट गई। मोनालिसा के महाकुंभ छोड़ने के बाद भी उसकी बहनें मेले में माला बेच रही हैं। उन्होंने कहा कि मोनालिसा के जाने के बाद हालात थोड़े बेहतर हुए हैं, लेकिन परिवार अब भी डरा हुआ है।