मेडिकल स्टोर चला कर लोग क्यों बन जाते हैं डॉक्टर, करते हैं रोगियों के साथ खिलवाड़

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/बीन्यूज हिंदी दैनिक .
तहसील तरबगंज (बेलसर)_
मेडिकल स्टोर खोल करके रोगियों का जान जोखिम में डालने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ रही है l
जो भगवान के द्वारा बनाए गए इंजन के साथ भी खिलवाड़ करने के से नहीं हैंl
बताते चलें बेलसर ब्लॉक के आजाद नगर में अमृत धारा हेल्प सेंटर है जिसका लाइसेंस केवल मेडिकल स्टोर का मिला हुआ है लेकिन वह मकान में रख करके मरीजों का इलाज करते रहते हैं और मरीज की जान जोखिम में डालते रहते हैं, मिली जानकारी के अनुसार देवकांत चौबे ने सीएमओ, एसीएमओ को शिकायती पत्र में कहा कि केवल मेडिकल स्टोर का लाइसेंस ही मिला हुआ है और यह इलाज मरीजों का कर रहे हैं। जो ठीक नहीं है ,इस पर कई प्रकार से रिपोर्ट लगाया गया ,
कभी यह बताया गया की मौके पर पहुंचने पर फाटक बंद मिला कभी उनको क्लिनिक न चलाने की हिदायत दी जाती है आदि आदि प्रकार के रिपोर्ट लिखे जाते हैं देवकांत चौबे से पूछने पर यह जानकारी मिली की सभी अधिकारियों की रिपोर्ट लगा करके उनका जो होल्डिंग लगा हुआ था उसको हटवा दिया गया है और रिपोर्ट लगा करके सख्त से सख्त से हिदायत दी गई है कि भविष्य में अगर क्लिनिक और पेशेंट का इलाज करते हुए पाए गए तो आपके साथ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला बेनी माधव मिश्रा जरवल के निवासी जिनका मेडिकल स्टोर आजाद नगर में चल रहा है जनता के साथ रोगियों के साथ जबरदस्त खिलवाड़ कर रहे हैंl
प्रशासन को इस पर जबरदस्त संज्ञान लेते हुए मरीजों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को चिन्हित करना चाहिए और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना चाहिए यह जनता की मांग है हलअंकी रिपोर्ट अधिकारियों के द्वारा लगा करके सख्त हिदायत देते हुऎ होर्डिंग को हटवा दिया गया हैl