लाइफस्टाइल

मच्छर क्यों पीते हैं इंसानों का खून?

आपको भी तो मच्छर ने काटा ज़रूर होगा और खून भी पिया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छर इंसान का खून क्यों पीते हैं, खोजी नारद की इस खबर में आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले मच्छर इंसानों का खून नहीं पीते थे, बल्कि यह बदलाव वक्त के साथ आया है. ऐसा माना जाता है कि सिर्फ मादा मच्छर ही खून चूसती है, नर मच्छर नहीं. लेकिन क्या कभी इस बारे में सोचा है कि मच्छर इंसानों का खून क्यों पीते हैं? उन्हें आखिर ये आदत पड़ी कैसे? बहरहाल अब वैज्ञानिकों ने सवाल का जवाब ढूंढ़ लिया है.

क्या भी प्रजातियों के मच्छर खून नहीं पीते हैं ?

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपने स्टडी में पाया कि सभी प्रजातियों के मच्छर खून नहीं पीते बल्कि उनमें से कई अपना गुजारा करने के लिए अन्य चीजों को खाते-पीते हैं. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की रिसर्चर नोआह रोज बताती हैं कि हमारी स्टडी में पता चला कि एडीस एजिप्टी मच्छरों की अलग-अलग प्रजातियों का खान-पान बिल्कुल अलग था.इसके अलावा सारे मच्छर खून नहीं पीते हैं. वैसी जगह जहां पर गर्मी ज्यादा पड़ती है या वो इलाका सूखा रहता है, वहां पर आमतौर पर पानी की कमी होती है. ऐसे में मच्छरों को प्रजनन के लिए नमी की जरूरत पड़ती है. इस नमी की जरूरत को पूरा करने के लिए मच्छर इंसानों या फिर अन्य जीव-जंतुओं का खून पीना शुरू कर देते हैं.

दरअसल मच्छरों के अंदर खून पीने को लेकर ये बदलाव हजारों सालों में आया है. जहां पर पानी जमा होता है, वहां मच्छरों को प्रजनन करने में कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन जैसे ही उन्हें पानी की कमी महसूस होने लगती है, वो इंसानों का या अन्य जीवों का खून चूसना शुरू कर देते हैं. इससे साफ है कि मच्छर पानी की कमी को पूरा करने के लिए खून पीते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button