पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या

पुलिस ने 3आरोपियों को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट -कौसिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा लगातार अपराध की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही/शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। बात दे दिनांक 11/11/2024 को खैराबाद थाने क्षेत्र के ग्राम नयापुरवा के रहने वाले मुस्तकीम का शव उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर खाली प्लॉट में मिला था जिसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम जांच ने लग गई जिसके चलते आज 03 अभियुक्तगण 1.सुहैल 2.गुड्डू 3.रहमतुन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सुहैल जो कि विवाहित था किंतु उसके अपनी पत्नी से संबंध ठीक नही होने के चलते पत्नी लगभग 06 वर्षों से अपने मायके रह रही है एवम् वर्तमान में सुहैल मुस्तकीम के घर ही रह रहा था। मृतक मुस्तकीम का अपनी पत्नी रहमतुन से अपने भाई सुहैल के साथ अवैध संबंध की आशंका को लेकर अक्सर वाद विवाद होता रहता था। इसको लेकर दिनांक 10/11.11.24 को रात मे करीब 1 बजे मृतक मुस्तकीम के सीने पर तीनों अभियुक्तो द्वारा डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 02 अदद डंडा बरामद हुआ है। अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।