पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश, नाश्ते में जहर देकर की पति की हत्या, बच्चों ने खोली पोल

उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला ओमनगर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचते हुए नाश्ते में जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान कमलेश उर्फ लाल जी गुप्ता के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए सैफई ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
कमलेश की शादी 13 वर्ष पूर्व गाजीपुर चुंगी, शायदाबाद निवासी संगीता से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं—12 वर्षीय बेटा आदित्य और 6 वर्षीय बेटी कनक। बेटे आदित्य ने पुलिस को बताया कि वारदात से एक दिन पहले उसकी मां ने करीब 25-30 लोगों को बुलाकर पिता की पिटाई करवाई थी। अगली सुबह मां ने नाश्ते में जहर मिला दिया। अस्पताल में मृतक ने बताया था कि जहर की गोली से बदबू आ रही थी।
जांच में सामने आया है कि संगीता का लखनऊ निवासी सुरजीत नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अक्सर बिना बताए घर से गायब हो जाती थी और पति के मना करने के बावजूद सुरजीत से बातचीत करती थी। 27 नवंबर 2024 को संगीता के साथ पकड़े गए सुरजीत को परिजनों ने घर से पकड़ भी लिया था, मगर बाद में उसे छोड़ दिया गया।
घटना के एक दिन पहले ही संगीता मुंबई से लौटकर घर आई थी। इसके अगले ही दिन घटना को अंजाम दिया गया।
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि करहल थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा पति को जहरीला पदार्थ दिए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने जानकारी दी कि उसे इलाज के लिए सैफई ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पत्नी ने ही खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।