प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

सीतापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना मानपुर अंतर्गत नसीरपुर देवकलिया निवासी गुमशुदा युवक का शव जनपद बाराबंकी में मिलने की घटना में टीमों का गठन कर गहनतापूर्वक जांच व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संलिप्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त अभियुक्तों 1.बादशाह आलम 2.मोहित वर्मा 3. नेहा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक संजय वर्मा की पत्नी नेहा के संबंध गांव के बादशाह आलम साथ काफी समय से थे जिसका पति संजय वर्मा के विरोध करने पर पत्नी नेहा वर्मा व प्रेमी बादशाह आलम ने अपने साथी मोहित व रवि पुत्र अज्ञात निवासी जनपद फतेहपुर को एक लाख रुपये का लालच देकर चाकू से गला काटकर दिनांक 26.02.2025 को मृतक संजय वर्मा की हत्या करा कर कर शव शारदा नहर में बिसवां के पास पुरैनी पुल के निकट नहर के पानी में फेक दिया और गाँव में किसी को इस घटना का शक न हो थाना मानपुर आकर मृतक की पत्नी नेहा वर्मा ने मृतक के गुम हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 27.02.2025 को गुमशुदगी पंजीकृत करायी गयी इसके पश्चात जनपद बाराबंकी के थाना बड्डूपुर क्षेत्र में निकलने वाली शारदा नहर में दिनांक 03.03.2025 को जब मृतक का शव मिला तो मृतक के भाई सोनेलाल द्वारा शव की शिनाख्त अपने भाई के रुप में की गयी और उसके गले पर गंभीर जख्म था दौरान विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी नेहा वर्मा के द्वारा अपने प्रेमी साथी बादशाह आलम के साथ मिलकर गाँव के मोहित व उसके साथी रवी को एक लाख रुपये का लालच देकर संजय वर्मा की हत्या कराई गयी। अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अदद चाकू आलाकत्ल व. मोटरसाईकिल टीवीएस राईडर नं0 यूपी 71 बीई 8340 बरामद हुआ है। पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार धारा 61(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।