अयोध्याउत्तर प्रदेश

जंगली सियार ने किया महिला पर हमला

अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। शौच से लौट रही महिला पर जंगली सियार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । गुहार लगाने पर साथ में गई महिलाओं पर भी जंगली सियार हमलावर हो गया । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह जंगली सियार को भगाकर गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए भीटी ले गए । जहां से दर्शन नगर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए महिला को रेफर कर दिया गया है । घटना हैदरगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गोसाई का पुरवा की है । जहां पर गुरुवार की सुबह 6:00 बजे के आसपास गांव निवासिनी मंजू पत्नी वासुदेव शौच के लिए गांव के बाहर गई थी । वापस लौटते समय ट्यूबवेल के पास जंगली सियार ने महिला को चेहरे सहित हाथ और पांव में काट लिया । साथ में गई संजू पत्नी मंसाराम और राजेश की पत्नी ने गुहार लगाया तो सियार ने उन्हें भी दौड़ा लिया । आवाज सुनकर मंजू के ससुर भगवानदीन मौके पर लाठी लेकर पहुंचे तो सियार ने उन पर भी हमला किया । परंतु भगवानदीन लाठी से सियार की पिटाई कर दिया । जिससे सियार भाग गया । गंभीर रूप से घायल मंजू को भीटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजन ले गए । जहां से हालत गंभीर देख दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया । नाक सहित चेहरे पर गंभीर घाव होने के चलते दर्शन नगर ट्रामा सेंटर से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है । बताया कि महिला का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button