प्रेम प्रसंग में मेडिएटर बनी महिला चोरी के आरोप में गिरफ्तार

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: लड़की को आशिक के साथ भगाने में मदद करने और बैग में रखा जेवर चुराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। प्रेस नोट के अनुसार दिनांक 31/09/2024 को गांव के एक युवक ने पुलिस को लिखित तहरीर देखकर बताया कि उनकी पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। लड़की घर से कीमती जेवर भी लेकर चली गई है। तहरीर मिलने के बाद नवाबगंज पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई तेज कर दी। जांच निरीक्षक राजीव कनौजिया को सौंपी गई। पड़ताल के दौरान लड़की को भगाने में सहयोग करने वाली एक महिला का नाम तेजी से प्रकाश में आया। पुलिस ने उसे महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस ने मुस्कान पत्नी इजहार अली निवासी कल्याणपुर को लड़की को अभियुक्त अभिषेक निषाद पुत्र बलवीर निषाद निवासी निषाद नगर रतिया थाना कैंट अयोध्या के साथ भगाने में सहयोग करने और लड़की के पास रखें कीमती जेवर को चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लड़की को भगाने में मेडिएटर का रोल अदा करने वाली महिला मुस्कान के कब्जे से चोरी किए गए एक कमरबंद और एक जोड़ी पायल भी बरामद किया है। महिला को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजीव कनौजिया,अखिलेश यादव, प्रांसी यादव उपस्थित रहे।