अयोध्याउत्तर प्रदेश
संदिग्धावस्था में महिला की मौत

बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेहरियावा गांव में विवाहित महिला की संदिग्धावस्था मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के डेहरियावा गांव निवासी प्रेम कुमार की पत्नी 28 वर्षीय ममता कि अचानक तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए परिजन के द्वारा सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक जितेंद्र पांडे ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेमो के माध्यम से कोतवाली को जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहना मुनासिब नहीं है। वहीं दूसरी तरफ प्रेम कुमार की शादी 6 वर्ष पहले हुई थी जिनका एक बच्चा भी है।