उत्तर प्रदेशप्रयागराज

महिलाएं बन सकती हैं नज़ीर, उद्यमिता के हुनर को अपनाकर – डॉक्टर स्वाति दीपक दुबे

प्रयागराज १० अप्रैल
बीके यादव/ बालजी दैनिक

सीएमपी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग तथा आईआईसी,सीएमपी कॉलेज प्रयागराज के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 9 अप्रैल 2025 को एक दिवस प्रशिक्षण/ कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यशाला स्वयं सहायता समूह के बीच उद्यमिता के निर्माण व सुदृढ़ता पर आधारित थी। इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत डॉक्टर विनीता जयसवाल, संयोजिका,जन्तु विज्ञान विभाग ने किया।कार्यशाला में संस्थान नवाचार प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफेसर अर्चना पांडे ने आविष्कार और नवाचार के अंतर को बताने के साथ-साथ संस्था इनोवेशन सेल के विषय में संपूर्ण जानकारी दी। कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉक्टर स्वाति दीपक दुबे, एसएमएस केवी के काला कांकड़, प्रतापगढ़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि किसी भी काम को अगर सच्चे मन से किया जाए तो रास्ते खुद मिलने लगते हैं। यहां काला काकड़ की महिलाओं ने सिद्ध कर दिया है की कोई भी कम छोटा या बड़ा नहीं होता बस काम करने तथा सिखने का गुण होना चाहिए। आज महिला समूह के माध्यम से अपने बने हुए उत्पादों को बेचकर यह महिलाएं आय अर्जित कर एक सफल उद्यमी बन रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा श्रोत बन रही हैं। डॉ.स्वाति ने कॉपीराइट,पेटेंट क्यू आर कोड और स्वयं सहायता समूह के बारे में भी पूरी जानकारी दी। इस कार्यशाला में काला काकड़ से आई एक स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शीलू ने अपने समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी जंतु विज्ञान विभाग में लगाई। इस कार्यशाला में डॉक्टर सुधि श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता का, डॉक्टर चारू त्रिपाठी ने प्रोफेसर अर्चना पांडे का , कुमारी गरिमा गुप्ता ने डॉक्टर विनीता जयसवाल का, कुमारी रूपल ने आईआईसी की सहसंयोजक डॉक्टर हिमानी चौरसिया का तथा श्रीमती शीलू का स्वागत कुमारी प्रियंका ने किया। इस कार्यशाला में सरस्वती वंदना कुमारी अर्पिता तथा कुमारी लवी ने प्रस्तुत की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता का परिचय डॉक्टर निधि त्रिपाठी ने दिया। इस प्रशिक्षण/ कार्यशाला की संयोजिका डॉक्टर हेमलता पंत ने संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर ज्योति वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में आदित्य शर्मा, अनुराधा यादव, निधि गुप्ता, शिमोनी शिंघल, कुमारी प्रिया राज का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button