उत्तर प्रदेशसीतापुर
महिला आयोग की सदस्य ने किया जनपद का दौरा

पीड़ित महिलाओं की सुनी समस्याएं, दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डा0 प्रियंका मौर्य ने गुरूवार को तहसील सभागार सदर में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को एक एक करके सुना और समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 43 प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई करते हुए सदस्या डा0 प्रियंका मौर्य ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करके महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को कम किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला अपराधों से संबंधित घटनाआंे में कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सदस्य महोदया ने महिला अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। मीडिया बन्धुओं के सवालों के जवाब देते हुये अपराधियों/भू-माफियाओं को हिदायत दिया कि कोई भी महिलाओं के साथ अभद्रता करता है तो उसके विरूद्ध महिला आयोग द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने ऐसे संगठित गिरोह के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जो महिलाओं को आगे कर कूटरचित/फर्जी शिकायतें कर धनउगाही, ब्लैकमेलिंग जैसे कृत्यों में संलिप्त हैं।
उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं से भी अपील की कि वह स्वयं भी जागरूक हों एवं अन्य को भी जागरूक करें तथा उत्पीड़न की घटनाओं में चुप न रहें और तत्काल महिला हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर अथवा पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें आज प्राप्त हुयी हैं, उनके निस्तारण संबंधी समस्त सूचनाएं उन्हें उपलब्ध करायी जायें। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित संचालित येाजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लाभार्थियों को दिलाया जाये।